Wednesday, 19 February 2014

The Interim Budget Has A Better Picture Of The Market

http://business.bhaskar.com/article/BIZ-ART-the-interim-budget-has-a-better-picture-of-the-market-4525801-NOR.html
चुनिंदा सेक्टरों की सेलेक्टेड कंपनियों के शेयरों को खरीदने की रणनीति बनाएं निवेशक

चुनावी वर्ष होने के कारण इस बार अंतरिम बजट में भले ही अनेक लोक-लुभावन घोषणाएं की गई हों, लेकिन निवेशकों के लिए इस समय चुनिंदा सेक्टर के चुनिंदा शेयरों में लिवाली के अच्छे मौके हैं। ब्रोकरेज फर्मों का मानना है कि आगे चलकर शेयरों का वैल्यूएशन महंगा हो सकता है, इसलिए इस समय निवेशक लिवाली की रणनीति अपना सकते हैं। अंतरिम बजट के बाद मंगलवार को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही बढ़त के साथ बंद हुए।
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के चेयरमैन मोतीलाल ओसवाल कहते हैं कि निवेशकों को इस समय लिवाली की रणनीति शेयर बाजार में अपनानी चाहिए और लंबी अवधि के नजरिए से आईटी, फार्मा व ऑटो शेयरों में निवेश करना चाहिए। इन सेक्टरों के चुनिंदा स्टॉक्स में हीरो होंडा, एचडीएफसी, टेक महिंद्रा और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर खरीदे जा सकते हैं।

for more news at www.bhaskar.com

Tuesday, 18 February 2014

Many Jobs Are There In The Market Know How To Apply For Them

http://business.bhaskar.com/article/BIZ-ART-many-jobs-are-there-in-the-market-know-how-to-apply-for-them-4525414-PHO.html
dainikbhaskar.com नौकरियों को लेकर आपकी जरूरतों और संबंधित मुश्किलों को समझता है। इसके चलते ही हम आपको लगातार निकलने वाली नई-नई नौकरियों से अपडेट करते हैं। इसमें नौकरी किस संस्थान में निकली है, किस फील्ड से जुड़ी है, कितनी पोस्ट है, क्या क्वालिफिकेशन है..जैसी सभी जानकारियां दी जाएंगी।
इसी कड़ी में हम आज आपको कई नई नौकरियों के बारे में जानकारी दे रहे है। इसमें हम आपको बता रहे हैं कि कहां पर कितनी वैकेंसी हैं और उसके लिए योग्‍यता कितनी होनी चाहिए। एक अध्ययन के अनुसार भारत में नौकरी के योग्य युवा कुल 34% हैं। इनमें सर्वाधिक एम्प्लॉएबल सेक्टर फार्मास्यूटिकल 54% और इंजीनियरिंग 51% है।

आगे की स्लाइड पर क्लिक कर जानें इन नौकरियों के बारे में..

Wednesday, 12 February 2014

Interim Rail Budget Announced By Railway Minister Mallikarjun Kharge

http://business.bhaskar.com/article/BIZ-ART-interim-rail-budget-announced-by-railway-minister-mallikarjun-kharge-vote-on-acc-4519656-NOR.html
रेल मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपना पहला रेल बजट (वोट ऑन अकाउंट) पेश करते हुए कुल 71 नई ट्रेनों को चलाने का एलान किया गया है। इनमें 17 प्रीमियम ट्रेनें, 38 एक्सप्रेस, 10 पैसेंजर, 4 मेमू और 3 डेमू ट्रेनें शामिल हैं।17 नई एसी प्रीमियम ट्रेनों में हवाई जहाज जैसी सुविधाएं दी जाएंगी और इनका किराया डायनेमिक होगा। साथ ही, 38 नई एक्सप्रेस ट्रेनें चलाने का भी प्रस्ताव है। 
इन 38 नई एक्सप्रेस ट्रेनों का हुआ एलान:
  1. अहमदाबाद-कटरा एक्सप्रेस (वीकली)
  2. अहमदाबाद-लखनऊ जं. एक्सप्रेस (वीकली)
  3. अहमदाबाद-इलाहाबाद एक्सप्रेस (वीकली)
  4. अमृतसर-गोरखपुर एक्सप्रेस (वीकली)
  5. बेंगलुरु-चेन्नई एक्प्रेस (डेली)
  6. बांद्रा टर्मिनल-लखनऊ एक्सप्रेस (वीकली)
  7. बरेली-भोपाल एक्सप्रेस (वीकली)
  8. भावनगर-बांद्रा एक्सप्रेस (वीकली)
  9. भावनगर-दिल्ली सराय रोहिल्ला लिंक एक्सप्रेस (वीकली)
  10. गांधीधाम-पुरी एक्सप्रेस (वीकली)
  11. गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस (वीकली)
  12. गुंटूर-कचेगुड़ा डबल डेकर एक्सप्रेस (वीकली)
  13. हावड़ा-यशवंतपुर एसी एक्सप्रेस (वीकली)
  14. हुबली-मुंबई एक्सप्रेस (वीकली)
  15. हैदराबाद-गुलबर्ग इंटरसिटी (डेली)
  16. जयपुर-चंडीगढ़ इंटरसिटी (डेली)
  17. कचेगुड़ा-तिरुपति डबल डेकर एक्सप्रेस (वीकली
for more details visit on www.bhaskar.com

Friday, 7 February 2014

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के कर्मचारी 10 फरवरी से दो दिन की हड़ताल पर रहेंगे। कर्मचारी संगठनों तथा प्रबंधन के बीच वेतन वृद्धि पर सहमति नहीं बन पाने के कारण हड़ताल पर जाने का निर्णय किया गया है। यह जानकारी नेशनल आर्गनाइजेशन आफ बैंक वर्कर्स (एनओबीडल्यू) और यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियन्स (यूएफबीयू) के पदाधिकारियों ने दी।
http://business.bhaskar.com/article/BIZ-government-bank-plan-to-go-on-strike-at-10-feb-latest-news-4515206-NOR.html
 यूएफबीयू के संयोजक एम वी मुरली ने कहा कि मुख्य श्रम आयुक्त के समक्ष कर्मचारी संगठनों तथा इंडियन बैंक्‍स एसोसिएशन (आईबीए) के बीच हुई बैठक में मामले का कोई सौहार्दपूर्ण हल नहीं निकला। उन्होंने कहा कि यूएफबीयू ने वेतन समीक्षा की मांग को लेकर 10 फरवरी से दो दिन की देशव्यापी हड़ताल पर जाने का निर्णय किया है।

Thursday, 6 February 2014

Mahindra E2O Electric Car First Time Launched In India

http://business.bhaskar.com/article/BIZ-ART-mahindra-e2o-electric-car-first-time-launched-in-india-with-advance-features-4514005-PHO.html
आज ऑटो एक्सपो में महिंद्रा ने भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार E2O लॉन्च की है। यह कार 2-डोर हैचबैक है जिसमें 4 लोगों के बैठने की व्यवस्था है। इसकी अधिकतम स्पीड 81 किमी प्रति घंटा है। कंपनी का दावा है कि यदि इस कार को रोजाना 60 किमी. चलाया जाए तो डीजल-पेट्रोल की तुलना में यह कार 5 साल में 4 लाख रुपए बचा लेगी।
एक बार फुल चार्ज करने के बाद यह कार करीब 100 किमी चल सकती है। इसे फुल चार्ज होने में 5 घंटे लगते हैं। यदि कार को सिर्फ 1 घंटे चार्ज किया जाएगा तो यह सिर्फ 20 किमी चलेगी। इस कार का व्हीलबेस 1958mm का है।
आगे की स्लाइड्स में जानें और क्या एडवांस फीचर हैं इस कार में- 

Wednesday, 5 February 2014

AUTO EXPO 2014 LIVE

आज से ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में ऑटो एक्सपो 2014 शुरु हो गया है। हालांकि, अभी यह सिर्फ मीडिया वालों के लिए है। आम जनता के लिए एक्सपो 7 फरवरी से शुरू होगा और 11 फरवरी तक चलेगा। इसका टिकट 200 से लेकर 500 रुपए तक होगा।
ऑटो एक्सपो 2014 के इस मौके पर dainikbhaskar.com आपको बताएगा वहां की पल-पल की खबर। इसके तहत आपको बताया जाएगा ऑटो एक्सपो में लॉन्च होने वाली गाड़ियों के बारे में। साथ ही यह भी बताया जाएगा कि किस कंपनी ने कब और कौन सी गाड़ी लॉन्च की। (ऑटो एक्‍सपो की धमाकेदार शुरुआत, तस्‍वीरों में देखिए)
आइए देखते हैं ऑटो एक्सपो 2014 की पल-पल की लॉन्चिंग-



Monday, 3 February 2014

Business news in hindi: Facebook 10th Anniversary, Companies Revenue Reach 49266 Crore

http://business.bhaskar.com/article/BIZ-ART-facebook-10th-anniversary-companies-revenue-reach-49266-crore-latest-news-4510977-NOR.html
सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक इस हफ्ते अपनी 10वीं सालगिरह मना रही है। इस एक दशक में इसने उतार और चढ़ाव दोनों देखे हैं और इसकी समाप्ति पर असाधारण लाभ भी प्राप्त किया है। विश्वभर में इसके 1.2 अरब से ज्यादा यूजर्स हैं और इसकी संख्या बढ़ते रहने से इसके बंद होने की संभावना नहीं है। 
 
कंपनी की स्थापना मार्क जुकरबर्ग ने चार फरवरी 2004 को किया था। हावर्ड विश्वविद्यालय के इस छात्र ने अलग-अलग लोगों के बीच अनुभवों को बांटने के लिए एक साझे मंच के तौर पर फेसबुक वेबसाइट की शुरुआत की। 10 साल बाद आज इस कंपनी का रेवेन्यु 49266 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। फेसबुक इस साल अपना निवेश 80% बढ़ाकर 2.5 अरब डॉलर (157 अरब रुपए) तक पहुंचा सकती है। कंपनी ने पिछले साल 1.37 अरब डालर (86 अरब रुपए) का निवेश किया था।