सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक
इस हफ्ते अपनी 10वीं सालगिरह मना रही है। इस एक दशक में इसने उतार और
चढ़ाव दोनों देखे हैं और इसकी समाप्ति पर असाधारण लाभ भी प्राप्त किया है।
विश्वभर में इसके 1.2 अरब से ज्यादा यूजर्स हैं और इसकी संख्या बढ़ते रहने
से इसके बंद होने की संभावना नहीं है।
कंपनी की स्थापना मार्क जुकरबर्ग ने चार फरवरी 2004 को किया था।
हावर्ड विश्वविद्यालय के इस छात्र ने अलग-अलग लोगों के बीच अनुभवों को
बांटने के लिए एक साझे मंच के तौर पर फेसबुक वेबसाइट की शुरुआत की। 10 साल
बाद आज इस कंपनी का रेवेन्यु 49266 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। फेसबुक इस
साल अपना निवेश 80% बढ़ाकर 2.5 अरब डॉलर (157 अरब रुपए) तक पहुंचा सकती है।
कंपनी ने पिछले साल 1.37 अरब डालर (86 अरब रुपए) का निवेश किया था।

No comments:
Post a Comment