Wednesday, 12 February 2014

Interim Rail Budget Announced By Railway Minister Mallikarjun Kharge

http://business.bhaskar.com/article/BIZ-ART-interim-rail-budget-announced-by-railway-minister-mallikarjun-kharge-vote-on-acc-4519656-NOR.html
रेल मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपना पहला रेल बजट (वोट ऑन अकाउंट) पेश करते हुए कुल 71 नई ट्रेनों को चलाने का एलान किया गया है। इनमें 17 प्रीमियम ट्रेनें, 38 एक्सप्रेस, 10 पैसेंजर, 4 मेमू और 3 डेमू ट्रेनें शामिल हैं।17 नई एसी प्रीमियम ट्रेनों में हवाई जहाज जैसी सुविधाएं दी जाएंगी और इनका किराया डायनेमिक होगा। साथ ही, 38 नई एक्सप्रेस ट्रेनें चलाने का भी प्रस्ताव है। 
इन 38 नई एक्सप्रेस ट्रेनों का हुआ एलान:
  1. अहमदाबाद-कटरा एक्सप्रेस (वीकली)
  2. अहमदाबाद-लखनऊ जं. एक्सप्रेस (वीकली)
  3. अहमदाबाद-इलाहाबाद एक्सप्रेस (वीकली)
  4. अमृतसर-गोरखपुर एक्सप्रेस (वीकली)
  5. बेंगलुरु-चेन्नई एक्प्रेस (डेली)
  6. बांद्रा टर्मिनल-लखनऊ एक्सप्रेस (वीकली)
  7. बरेली-भोपाल एक्सप्रेस (वीकली)
  8. भावनगर-बांद्रा एक्सप्रेस (वीकली)
  9. भावनगर-दिल्ली सराय रोहिल्ला लिंक एक्सप्रेस (वीकली)
  10. गांधीधाम-पुरी एक्सप्रेस (वीकली)
  11. गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस (वीकली)
  12. गुंटूर-कचेगुड़ा डबल डेकर एक्सप्रेस (वीकली)
  13. हावड़ा-यशवंतपुर एसी एक्सप्रेस (वीकली)
  14. हुबली-मुंबई एक्सप्रेस (वीकली)
  15. हैदराबाद-गुलबर्ग इंटरसिटी (डेली)
  16. जयपुर-चंडीगढ़ इंटरसिटी (डेली)
  17. कचेगुड़ा-तिरुपति डबल डेकर एक्सप्रेस (वीकली
for more details visit on www.bhaskar.com

No comments:

Post a Comment