Monday, 30 December 2013

Chidambaram Favor Of Continuing The Ban On Gold Import

http://business.bhaskar.com/article/BIZ-ART-chidambaram-favor-of-continuing-the-ban-on-gold-imports-4479859-NOR.html

चालू खाता घाटा (सीएडी) के घटकर 50 अरब डॉलर के स्तर के निकट आने की संभावना के बाद भी वित्त मंत्री पी. चिदंबरम सोना आयात पर लगाए गए प्रतिबंधों को जारी रखने के पक्ष में हैं। एक टीवी चैनल से बातचीत में उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि सोना आयात पर कुछ सख्ती जरूरी है। हमें अपने देश में सोने की नई खोज का भी प्रयास करना चाहिए।'
सुप्रीम कोर्ट की ओर से सभी बंद खदानों की नीलामी के निर्देश पर उन्होंने कहा कि खनन मंत्रालय को इन कथित बंद खदानों को बेचना चाहिए क्योंकि दुनिया में ऐसे कई लोग हैं जो कि मुझसे मिले हैं और उनका कहना है कि उन्हें खान सौंपी जाए और वे हम इनसे सोना निकालेंगे।

Thursday, 26 December 2013

One Year Of Cyrus Mistry In Tata Group As Chairman विज्ञापन


 

 
http://business.bhaskar.com/article/BIZ-one-year-of-cyrus-mistry-in-tata-group-as-chairman-4476096-PHO.html

साइरस मिस्‍त्री को टाटा ग्रुप की कमान संभाले एक साल हो गया है। 28 दिसंबर को उन्‍हें रतन टाटा ने 100 बिलियन डॉलर के इस ग्रुप की कमान मिस्‍त्री को सौंपी थी। जिस समय साइरस ने ग्रुप की कमान संभाली थी, उस समय कंपनी के समक्ष कई चुनौतियां थीं। इसमें टाटा स्‍टील पर 57981 करोड़ रुपए का कर्ज, टाटा मोटर्स का गिरता बाजार, टाटा टेलिसर्विस का गिरता बाजार और टाटा पावर का बहुप्रतीक्षित मुंद्रा अल्‍ट्रा मेगा पावर प्‍लांट का शुरू न हो पाना जैसी चीजें शामिल थीं। आज ये ही चुनौतियां मिस्‍त्री के दम पर लगभग गायब सी हो गई हैं। टाटा के एक अधिकारी के मुताबिक ग्रुप अपने कुछ सेक्‍टरों जैसे रिटेल, फाइनेंस सर्विस, इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर, डिफेंस और एयरोस्‍पस पर नजरें गड़ाए हुए है।

Friday, 20 December 2013

Latest News Vijay Mallya






http://business.bhaskar.com/article/BIZ-ART-latest-news-vijay-mallya-4470334-NOR.html




भारतीय कारोबारी विजय माल्‍या को एक और झटका लगा है। कर्नाटक हाईकोर्ट ने यूएसएल (यूनाइटेड स्पिरिट्स) -डियाजियो के बीच हुए सौदे को अमान्य घोषित कर दिया है। हाईकोर्ट ने कहा है कि सिंगल बेंच कमेटी को डील को मंजूरी देने का अधिकार नहीं था। बता दें कि यूनाइटेड ब्रुअरीज होल्डिंग लिमिटेड (यूबीएचएल) के क्रेडिटर्स ने डील के खिलाफ अर्जी दायर की थी। हाईकोर्ट ने कहा है कि कारोबार समेटने की प्रक्रिया पूरी होने तक यूबीएचएल की रकम जमा रहेगी।

Thursday, 19 December 2013

Hero Moto Corp PF Firm's Employees Dakara


हीरो मोटो कॉर्प के लिए काम करने वाली ग्रेन लोजिस्टिक कंपनी पर पीएफ राशि में करीब 36 लाख रुपये का गोलमाल करने का आरोप हीरो मोटो कॉर्प प्रबंधन ने लगाया है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच आर्थिक अपराध सेल से कराई। मामला सही पाए जाने के बाद सदर थाना पुलिस ने आरोपी कंपनी के खिलाफ ठगी करने का मुकदमा दर्ज कर लिया है।


http://business.bhaskar.com/article/BIZ-ART-hero-moto-corp-pf-firms-employees-dakara-4468569-NOR.html



हीरो मोटो कॉर्प प्रबंधन की तरफ से पुलिस को दी शिकायत में कहा गया है कि ग्रेन लोजिस्टिक हीरो मोटो कॉर्प की पीएफ की राशि जमा कराती है।
हीरो मोटो कॉर्प इस फर्म को 65 लाख रुपये का भुगतान कर चुकी है लेकिन फर्म ने 29 लाख रुपये ही कर्मचारियों के पीएफ अकाउंट के लिए जमा कराए। इसकी जानकारी मिलने पर प्रबंधन ने फर्म से बाकी 36 लाख रुपयों का हिसाब मांगा तो फर्म इस बारे में कोई भी जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए तैयार नहीं हुई।
इस पर हीरो मोटो कॉर्प ने इस फर्म के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी, जिसकी जांच आर्थिक अपराध शाखा ने की तो उसे सही पाया। आर्थिक अपराध शाखा ने कंपनी प्रबंधन की ओर से फर्म को जारी की गई राशि का ब्यौरा भी जुटाया है।
इस मामले में जांच अधिकारी का कहना है कि फर्म के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करके दोनों कंपनियों के अधिकारियों से बातचीत की जा रही है।