Thursday, 19 December 2013

Hero Moto Corp PF Firm's Employees Dakara


हीरो मोटो कॉर्प के लिए काम करने वाली ग्रेन लोजिस्टिक कंपनी पर पीएफ राशि में करीब 36 लाख रुपये का गोलमाल करने का आरोप हीरो मोटो कॉर्प प्रबंधन ने लगाया है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच आर्थिक अपराध सेल से कराई। मामला सही पाए जाने के बाद सदर थाना पुलिस ने आरोपी कंपनी के खिलाफ ठगी करने का मुकदमा दर्ज कर लिया है।


http://business.bhaskar.com/article/BIZ-ART-hero-moto-corp-pf-firms-employees-dakara-4468569-NOR.html



हीरो मोटो कॉर्प प्रबंधन की तरफ से पुलिस को दी शिकायत में कहा गया है कि ग्रेन लोजिस्टिक हीरो मोटो कॉर्प की पीएफ की राशि जमा कराती है।
हीरो मोटो कॉर्प इस फर्म को 65 लाख रुपये का भुगतान कर चुकी है लेकिन फर्म ने 29 लाख रुपये ही कर्मचारियों के पीएफ अकाउंट के लिए जमा कराए। इसकी जानकारी मिलने पर प्रबंधन ने फर्म से बाकी 36 लाख रुपयों का हिसाब मांगा तो फर्म इस बारे में कोई भी जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए तैयार नहीं हुई।
इस पर हीरो मोटो कॉर्प ने इस फर्म के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी, जिसकी जांच आर्थिक अपराध शाखा ने की तो उसे सही पाया। आर्थिक अपराध शाखा ने कंपनी प्रबंधन की ओर से फर्म को जारी की गई राशि का ब्यौरा भी जुटाया है।
इस मामले में जांच अधिकारी का कहना है कि फर्म के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करके दोनों कंपनियों के अधिकारियों से बातचीत की जा रही है।

No comments:

Post a Comment