Monday, 30 December 2013

Chidambaram Favor Of Continuing The Ban On Gold Import

http://business.bhaskar.com/article/BIZ-ART-chidambaram-favor-of-continuing-the-ban-on-gold-imports-4479859-NOR.html

चालू खाता घाटा (सीएडी) के घटकर 50 अरब डॉलर के स्तर के निकट आने की संभावना के बाद भी वित्त मंत्री पी. चिदंबरम सोना आयात पर लगाए गए प्रतिबंधों को जारी रखने के पक्ष में हैं। एक टीवी चैनल से बातचीत में उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि सोना आयात पर कुछ सख्ती जरूरी है। हमें अपने देश में सोने की नई खोज का भी प्रयास करना चाहिए।'
सुप्रीम कोर्ट की ओर से सभी बंद खदानों की नीलामी के निर्देश पर उन्होंने कहा कि खनन मंत्रालय को इन कथित बंद खदानों को बेचना चाहिए क्योंकि दुनिया में ऐसे कई लोग हैं जो कि मुझसे मिले हैं और उनका कहना है कि उन्हें खान सौंपी जाए और वे हम इनसे सोना निकालेंगे।

No comments:

Post a Comment