Friday, 20 December 2013

Latest News Vijay Mallya






http://business.bhaskar.com/article/BIZ-ART-latest-news-vijay-mallya-4470334-NOR.html




भारतीय कारोबारी विजय माल्‍या को एक और झटका लगा है। कर्नाटक हाईकोर्ट ने यूएसएल (यूनाइटेड स्पिरिट्स) -डियाजियो के बीच हुए सौदे को अमान्य घोषित कर दिया है। हाईकोर्ट ने कहा है कि सिंगल बेंच कमेटी को डील को मंजूरी देने का अधिकार नहीं था। बता दें कि यूनाइटेड ब्रुअरीज होल्डिंग लिमिटेड (यूबीएचएल) के क्रेडिटर्स ने डील के खिलाफ अर्जी दायर की थी। हाईकोर्ट ने कहा है कि कारोबार समेटने की प्रक्रिया पूरी होने तक यूबीएचएल की रकम जमा रहेगी।

No comments:

Post a Comment