Wednesday, 1 January 2014

IRDA To Insurers Will Charge Service Tax

http://business.bhaskar.com/article/BIZ-COM-irda-to-insurers-will-charge-service-tax-4481476-NOR.html
बीमा नियामक इरडा बीमा उद्योग की कंपनियों से अब सर्विस टैक्स वसूलेगा। इरडा ने अपने एक नोटिफिकेशन में कहा है कि उसके द्वारा विभिन्न कंपनियों, ब्रोकर और एजेंट को दी जाने वाली सेवाओं जैसे रजिस्ट्रेशन और रिन्येवल के लिए अब सर्विस टैक्स देना होगा।
टीपीए, इंश्योरेंस रिपोजिटरीज, वेब एग्रीगैटर्स, रिफेरल एंटटीज और सर्वेयर को भी सर्विस टैक्स का भुगतान करना होगा। इरडा ने इस प्रस्ताव को मंगलवार को हुई एक बैठक में स्वीकार कर लिया है

No comments:

Post a Comment