Monday, 6 January 2014

As An Address Proof For Passport Now Accept Bank Passbook

http://business.bhaskar.com/article/BIZ-ART-as-an-address-proof-for-passport-now-accept-bank-passbook-4486212-NOR.html

पासपोर्ट के वास्ते आवेदन करने वालों के लिए अच्छी खबर है। अब से वे अपनी बैंक पासबुक को भी पासपोर्ट के लिए 'एड्रेस प्रूफ' के तौर पर पेश कर सकते हैं।
विदेश मंत्रालय ने सार्वजनिक क्षेत्र के कुछ खास बैंकों की पासबुक अथवा स्टेटमेंट को भी अब से एड्रेस प्रूफ के तौर पर स्वीकार करना शुरू कर दिया है। क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी सी. सेंथिल पांडियन ने 'पीआईबी' द्वारा यहां जारी विज्ञप्ति में बताया है कि विदेश मंत्रालय के रुख में आए परिवर्तन को देखते हुए बैंक स्टेटमेंट अथवा बैंक पासबुक को भी अब से पासपोर्ट के लिए बतौर एड्रेस प्रूफ स्वीकार किया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment