टाटा मोटर्स के एमडी कार्ल स्लिम की मौत घरेलू
झगड़े के चलते हुई? बैंकॉक पुलिस इस एंगल से मामले की जांच कर रही है।
पुलिस की मानें तो इस केस से जुड़े अनुसंधानकर्ताओं को जो सुसाइड नोट मिले
हैं उसमें घरेलू समस्याओं से परेशान होने का उल्लेख किया गया है। यह नोट
स्लिम की पत्नी के नाम है। स्लिम की पत्नी सैली ने थाईलैंड पुलिस को दिए
बयान में कहा कि अपने पति को लंबी-चौड़ी भावनात्मक चिठ्ठी लिखकर वो वहीं
बगल में सो गईं थीं। सो के उठने तक उनके पति की मौत हो चुकी थी। उनकी लाश
होटल के चौथे मंजिल पर मिली।
स्लिम की पत्नी का कहना है कि घटना से पहले करीब 5 घंटे तक उनकी उनके पति से तीखी बहस हुई थी। बहस के चलते शैली ने स्लिम से बात करने से भी मना कर दिया था। इन सबको लेकर उन्होंने ही तीन पेज का एक भावनात्मक लेटर अपने पति को लिखा था, जिसमें पारिवारिक और निजी समस्या को प्वांइट आउट किया गया था।
स्लिम की पत्नी का कहना है कि घटना से पहले करीब 5 घंटे तक उनकी उनके पति से तीखी बहस हुई थी। बहस के चलते शैली ने स्लिम से बात करने से भी मना कर दिया था। इन सबको लेकर उन्होंने ही तीन पेज का एक भावनात्मक लेटर अपने पति को लिखा था, जिसमें पारिवारिक और निजी समस्या को प्वांइट आउट किया गया था।

No comments:
Post a Comment