Tuesday, 28 January 2014

Tata Motors MD Karl Slym Wife Wrote Suicide Note, Latest News

http://business.bhaskar.com/article/BIZ-ART-tata-motors-md-karl-slym-wife-wrote-suicide-note-latest-news-4505213-PHO.html
टाटा मोटर्स के एमडी कार्ल स्लिम की मौत घरेलू झगड़े के चलते हुई? बैंकॉक पुलिस इस एंगल से मामले की जांच कर रही है। पुलिस की मानें तो इस केस से जुड़े अनुसंधानकर्ताओं को जो सुसाइड नोट मिले हैं उसमें घरेलू समस्याओं से परेशान होने का उल्लेख किया गया है। यह नोट स्लिम की पत्‍नी के नाम है। स्लिम की पत्नी सैली ने थाईलैंड पुलिस को दिए बयान में कहा कि अपने पति को लंबी-चौड़ी भावनात्मक चिठ्ठी लिखकर वो वहीं बगल में सो गईं थीं। सो के उठने तक उनके पति की मौत हो चुकी थी। उनकी लाश होटल के चौथे मंजिल पर मिली।
स्लिम की पत्नी का कहना है कि घटना से पहले करीब 5 घंटे तक उनकी उनके पति से तीखी बहस हुई थी। बहस के चलते शैली ने स्लिम से बात करने से भी मना कर दिया था। इन सबको लेकर उन्होंने ही तीन पेज का एक भावनात्मक लेटर अपने पति को लिखा था, जिसमें पारिवारिक और निजी समस्या को प्वांइट आउट किया गया था।

No comments:

Post a Comment