टाटा मोटर्स के प्रबंध निदेशक 51 वर्षीय कार्ल स्लिम की रविवार को बैंकॉक में मौत हो गई।
केस की जांच कर रहे थाईलैंड के पुलिस अधिकारियों ने आशंका जताई है कि
स्लिम ने आत्महत्या की है। पुलिस का कहना है, 'हमें वहां किसी तरह के
स्ट्रगल के निशान नहीं मिले हैं।' पुलिस को स्लिम का अंग्रेजी में लिखा एक
नोट भी बरामद हुआ था, जिसका थाई में अनुवाद कराया गया है, हालांकि पुलिस ने
यह नहीं बताया कि उसमें क्या लिखा था।
जांच अधिकारी सेम्योट बूनकीव के मुताबिक, 'हमने उनके कमरे की एक
खिड़की को खुला पाया। खिड़की इतनी छोटी है कि कोई इससे फिसल नहीं सकता।
उन्हें (स्लिम) खिड़की पर चढ़ने के लिए भी मशक्कत करनी पड़ी होगी। हमारी
शुरुआती जांच के मुताबिक उन्होंने खिड़की से छलांग लगाई है।' हालांकि,
कंपनी के प्रवक्ता ने आधिकारिक बयान में बताया कि कार्ल की मौत होटल की
ऊपरी मंजिल से गिरने की वजह से हुई है। वह टाटा मोटर्स थाईलैंड लिमिटेड की
बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग में शामिल होने के लिए बैंकॉक गए थे।

No comments:
Post a Comment