Monday, 13 January 2014

Tata Motors Launch Nano Twist In 2.36 Lakh Rupees, Latest News

http://business.bhaskar.com/article/BIZ-ART-tata-motors-launch-nano-twist-in-2-4492289-NOR.html

टाटा मोटर्स ने सोमवार को नैनो की नई किस्म नैनो ट्विस्ट पेश की। नैनो ट्विस्ट की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 2.36 लाख है। टाटा मोटर्स के यात्री वाहन खंड के अध्यक्ष रणजीत यादव ने कहा कि इलेक्ट्रिक पॉवर असिस्टेड स्टीयरिंग प्रणाली (ईपीएएस) के साथ नैनो ट्विस्ट शहर में वाहन चलाने के अनुभव को फिर से परिभाषित करेगी।
 
उन्होंने कहा कि हम नैनो प्लेटफार्म पर लगातार इन्नोवेशन करते रहेंगे। कंपनी के मुताबिक ट्विस्ट में 624 सीसी, मल्टीपॉइंट फ्यूल इंजेक्टेड दो सिलेंडरों वाले पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी के मुताबिक यह वाहन हर लीटर के साथ 25.4 किलोमीटर तक चलेगा।

No comments:

Post a Comment