Friday, 17 January 2014

Await Inflation Data

http://business.bhaskar.com/article/BIZ-ART-await-inflation-data-4495172-NOR.html

दबाव
महंगाई की दर में गिरावट को देखते हुए उद्योग जगत दरों में कटौती की कर रहा है जोरदार मांग
आसार
अगले वित्त वर्ष में दिख सकती है नीतिगत दरों में कटौती

एसबीआई की एक सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार आरबीआई ब्याज दरों को रख सकता है स्थिर

एसबीआई की एक सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार, रिजर्व बैंक इस महीने के अंत में अपनी मौद्रिक नीति की समीक्षा में ब्याज दरों को स्थिर रख सकता है।
रिपोर्ट के अनुसार, दरों में कटौती का कोई फैसला अगले वित्त वर्ष में ही देखने को मिलेगा। महंगाई की दर में गिरावट को देखते हुए उद्योग जगत दरों में कटौती की जोरदार मांग कर रहा है। हालांकि एसबीआई का कहना है कि 28 जनवरी को प्रस्तावित मौद्रिक नीति की तिमाही समीक्षा में केंद्रीय बैंक दरों को अपरिवर्तित ही रखेगा।

No comments:

Post a Comment