कार के शौकीनों के लिए अच्छी खबर है। दिग्गज कार निर्माता कंपनी
फोर्ड ने अपने लोकप्रिय सेगमेंट सेडान क्लासिक को सस्ते दामों में बाजार
में उतारा है।
दिल्ली में इसकी एक्स शोरूम कीमत 4.99 लाख रुपए से शुरू होगी जो कि
7.59 तक रहेगी। बता दें कि नई क्लासिक ओल्ड जनरेशन फिएस्टा ही है। कंपनी
ने इसे नए कलेवर में 70,000 हजार से एक लाख रुपए तक कीमत कम करके बाजार
में पेश किया है। चलिए हम आपको इस कार की खूबियों के बारे में बताते हैं।

No comments:
Post a Comment