Wednesday, 15 January 2014

Gold - Silver Prices Shine

http://business.bhaskar.com/article/BIZ-gold-silver-prices-shine-4493285-NOR.html
जार में कीमती धातुओं में गिरावट आने के बावजूद भी मंगलवार को घरेलू बाजार में इनकी कीमतों में तेजी दर्ज की गई। स्टॉकिस्टों की लिवाली से मूल्य में मजबूती दर्ज की गई।
दिल्ली सराफा बाजार में सोने की कीमतों में 200 रुपये की तेजी आकर भाव 30,400 रुपये प्रति दस ग्राम हो गए। चांदी की कीमतों में इस दौरान 320 रुपये की तेजी आकर भाव 45,120 रुपये प्रति किलो हो गए।

No comments:

Post a Comment