गूगल
ने के द्वारा कुछ साल पहले ही खरीदी गई मोटोरोला मोबिल्टी कंपनी को उसने
लेनोवो को बेचने का फैसला कर लिया है। गूगल ने यह डील 182.66 अरब रुपयों
में की है। इंटरनेट की दुनिया के दिग्गज गूगल ने यह घोषणा बुधवार को की।
मोटोरोला का अधिग्रहण गूगल का सबसे बड़ा अधिग्रहण था। गूगल ने दो साल पहले
मोटोरोला को 784.63 अरब रुपए में खरीदा था और अब 182.66 अरब रुपए में
लेनोवो को बेच रही है।
गूगल ने मोटोरोला के 17000 पेटेंट्स में से सिर्फ 2000 पेटेंट ही लेनेवो को बेचे हैं। मोटोरोला के अधिग्रहण में पेटेंट सबसे अधिक कीमत के थे। इन बचे हुए पेटेंट्स को इस्तेमाल करने के लिए लेनोवो को गूगल से लाइसेंस लेना होगा। माना जा रहा है कि इन पेटेंट्स की कीमत भी अरबों रुपए है।
गूगल ने मोटोरोला के 17000 पेटेंट्स में से सिर्फ 2000 पेटेंट ही लेनेवो को बेचे हैं। मोटोरोला के अधिग्रहण में पेटेंट सबसे अधिक कीमत के थे। इन बचे हुए पेटेंट्स को इस्तेमाल करने के लिए लेनोवो को गूगल से लाइसेंस लेना होगा। माना जा रहा है कि इन पेटेंट्स की कीमत भी अरबों रुपए है।










